Lab technologist recruitment 2020
संचलनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ विभाग अध्यक्ष ब्लॉक एक, तृतीय तल, इंद्रावती भवन नया रायपुर अटल नगर, जिला रायपुर छत्तीसगढ़ .
# Advertisement #
संचलनालय स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन www.cghealth.nic.in अलिपिकीय पैरामेडिकल एवं नर्सिंग संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं तृतीय श्रेणी भर्ती नियम 2013 (संशोधित नियम 11 जून 2020 ) में दिए गए प्रावधानों के अहर्ताएं के अनुसार लैब टेक्नोलॉजिस्ट के रिक्त पद (बैकलॉग सहित )पर सीधी भर्ती द्वारा पूर्ति छत्तीसगढ़ मूल निवासी से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं :-
महत्वपूर्ण तिथि (important dates) :-
अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही अप्लाई कर सकते हैं ऑफलाइन एप्लीकेशन स्वीकार नहीं होगी.
आवेदन प्रकाशित की तिथि :- 13 /08 /2020
आवेदन की प्रारंभिक तिथि :- 15 /08 /2020
आवेदन की अंतिम तिथि :- 30 /08 /2020
(कार्यालयीन समय 5:00 बजे तक आवेदन apply कर सकते हैं )
www.cghealth.nic.in
पद का स्थान :- रायपुर संभाग
पद की श्रेणी :- तृतीय
पद का नाम :- Medical Lab Technologist
कुल रिक्त पद वर्ग वार –
अनारक्षित :- 28
अनुसूचित जाति :- 06
अनुसूचित जनजाति :- 09
अन्य पिछड़ा वर्ग :- 07
टोटल = 50
वेतनमान (salery) :-
lab technologist recruitment 2020
5200 – 20200 /- grade वेतन 2800. Level – 07
शैक्षणिक योग्यता ( academic qualification ) :- lab technologist recruitment 2020
01. 10 +2 के अनुसार 12 वी विज्ञान विषय होनी चाहिए.
02. पैथोलॉजी टेक्निशियन का 1 वर्ष का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में पैरामेडिकल पैथोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए या अन्य समकक्ष डिप्लोमा जो पैरामेडिकल काउंसिल से मान्यता प्राप्त होना चाहिए .
03. छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल से चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन के रूप में पंजीकृत होना चाहिए .
आयु सीमा ( age limit ) :-
अभ्यर्थी की आयु 01 / 01 /2020 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष है छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष के स्थान पर 40 वर्ष होगी परंतु आने विशेष जैसे छत्तीसगढ़ के निवासी एससी, एसटी , ओबीसी ( गैर क्रीमी लेयर ) महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट यथावत ही रहेगी सामान्य शासन प्रशासन की सभी छूट को मिलाकर अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक होनी चाहिए .
चयन प्रक्रिया ( selection mode ) :-
lab technologist recruitment 2020
अभ्यर्थी का चयन उनकी योग्यता के अनुसार किया जाएगा अर्थात मेरिट के अनुसार संवर्गवॉर होगी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तें महत्वपूर्ण निर्देश जानकारी आदि का विज्ञापन में उल्लेखित महत्वपूर्ण निर्देश का प्राधिकरण / अधिकार नियोक्ता अधिकारी का होगा.
01. 12 वी के अर्हता अंको का 50 marks.
02. पैथोलॉजी technisian – 35 marks.
03. अभ्यर्थी के experience के अधिकतम 03 वर्षो के आधार पर . 15 marks
नोट :- अभ्यार्थी lab technologist पर अप्लाई करने से पहले महत्वपूर्ण जानकारियां ऑफिशल नोटिफिकेशन से प्राप्त करें एवं भलीभांति अवलोकन करें एवं update के लिए वेबसाइट www.jobresearch.net पर क्लिक करें अपने दोस्तों को शेयर करे.
अभ्यर्थी विज्ञापन में उल्ले खि त नियम व शर्तों पर खरे उतरने पर ही आवेदन करें
LAB TECHNOLOGIST RECRUITMENT 2020
Official website CLICK HERE
Lab technologist recruitment 2020
Official PDF CLICK HERE