Public Service Commission Raipur (C.g.)
छत्तीसगढ़ वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक बार फिर युवाओं के उम्मीदों की इंतजार की घड़ियां फिर बढ़ गई , लोक सेवा आयोग रायपुर (छत्तीसगढ़). के द्वारा Forest Service combined exam 2020 आवश्यक सूचना आदेश सचिव छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर के द्वारा विज्ञापन दिनांक 04/06 /2020 को assistant Conservator of forest and forest Ranger के कुल पोस्ट – 178 जारी किया गया था, जिसे लोक सेवा आयोग रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा postponed किया गया है |
Postponed Forest Service( combined ) exam – 2020
क्रमांक – 557 / 11 / परीक्षा / 2020
पद का नाम (name of post) :-
CGPSC Chhattisgarh Forest Service (combined) exam
पद की संख्या ( number of post) :-
01. Assistant Conservator of Forest – 21
02. Forest Ranger – 157
* कुल पद = 178
Postponed Forest Service combined exam 2020
महत्वपूर्ण तिथि( important dates) :-
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 16/06/2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 15/07/2020
आवेदन त्रुटि सुधार करने की तिथि – 18 /07/ 2020
TO
24 / 07 / 2020
परीक्षा Postponed information अपडेट
-24 /08 /2020
Postponed लिखित परीक्षा तिथि – 20 / 09 / 2020
Postponed forest service (combined) exam 2020
आवेदन फीस (application fee)
Payment mode – through online
छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों व आरक्षित वर्ग sc /st/obc के लिए – ₹ 300 /-
Out off chattishgarh app.fee – ₹ 400 /-
कैंडिडेट अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन का अवलोकन करें |
Postponed forest service (combined) exam 2020
शैक्षणिक योग्यता ( qualification )
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान संकाय के साथ 12वीं उत्तीर्ण तथा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण, जिसमें निम्नलिखित विषय होनी चाहिए :-
Science / environment science / mathematics / statics / agriculture / botany / computer applicant / forestry / geology / gardening / physics / animal science / zoology .
Postponed Forest Service combined exam 2020
आयु सीमा (Age limit) 🙁 as on 01/01/2020)
Candidate की आयु 1 जनवरी 2020 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष, व अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए|
आयु संबंधी अधिक जानकारी के लिए आवेदक official notification में जाकर छूट संबंधी नियमों का भली-भांति अध्ययन करें तत्पश्चात अप्लाई करें |
छत्तीसगढ़ वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 postponed होने का कारण :-
CGPSC Chhattisgarh Forest Service combined exam
छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग के पत्र क्रमांक –
– एफ 1-1/2018/10 -1 वन नया रायपुर दिनांक 13 जुलाई 2020 के अनुसार प्रचलित विभागीय भर्ती नियम 2015 की अनुसूची 03 के कॉलम 05 मे विहित शैक्षणिक अर्हता में संशोधन की कार्य किए जाने के कारण उक्त परियोजित परीक्षा तिथि को एतद् द्वारा स्थगित किया जाता है |
* लिखित परीक्षा की आगामी तिथि नवीन परीक्षा तिथि की सूचना पृथक से आयोग द्वारा प्रकाशित की जाएगी |
For official notification CLICK HERE
For website – CLICK HERE
For written exam postponed notice –
– CLICK HERE