छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर
CG PSC Recruitment 2020 Notification
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित पद सहायक प्राध्यापक (उच्च शिक्षा विभाग ) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया था। जिसमे ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भिक तिथि 04/02/2019 से दिनांक 05/03/2019 तक था। लेकिन कोरोना वायरस (Covid -19) के संक्रमण के कारण छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर द्वारा स्थगित कर दिया गया था।
CGPSC recruitment 2020 :- दरासल हाल ही में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर, द्वारा सहायक प्राध्यापक (उच्च शिक्षा विभाग ) के रिक्त पदों हेतु पुनः ऑनलाइन आवेदक प्रारम्भ कर दी गई है। अतः इच्छुक अभ्यर्थी CGPSC Recruitment 2020 Online Form पर आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर, के विज्ञापन हेतु इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 09/09/2020 आवेदन कर सकते हैं आवेदक अधिक जानकारी के लिए Official website www.psc.cg.gov.in पर देख सकते हैं।
Chhattisgarh Public Service Commission (CG PSC) 2020 Online Form
पद संबंधी जानकारी
(Post Details )
संस्था /विभाग का नाम – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर ( CG PSC )
पद का नाम ——– Assistant Professor (सहयक प्राध्यापक )
पद की संख्या ——– 1384 Post
CGPSC वेतनमान ( Salary ) CGPSC recruitment 2020:सहयक प्राध्यापक पद के लिए वेतनमान Level – 10 के अनुसार दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता ( Qualification ) CG PSC Assistant Professor Recruitment 2020 :- Candidate किसी मान्यता प्राप्त संस्था/ बोर्ड /विश्वविद्यालय/ स्नात्तकोत्तर /NET/ SLAT/ Mphil/ PHD होना आवश्यक है। Chhattisgarh Public Service Commission jobs से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार Official website www.psc.cg.gov.in पर देख सकते हैं।
NOTE :- अभ्यर्थी के पास अन्य शैक्षणिक अर्हताओं अनुभव एवं अन्य अर्हता ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि तक धारित करना आवश्यक है |
ऑनलाइन आवेदन के साथ प्रमाण पत्रों को संलग्न करना आवश्यक नहीं है |
आयु सीमा ( Age Limits ) CGPSC recruitment 2020 :-सहयक प्राध्यापक के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की, न्यूनतम आयु दिनांक 01 /01/ 2020 को 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक ना हो परंतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों केेेे लिए अधिकतम आयु सीमा 30 के स्थान पर 40 वर्ष होगी .
आयु सीमा में छूट संबंधी प्रावधान :-
भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए जो छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हों –
01. छत्तीसगढ़ के मूल निवासी जो आरक्षित वर्ग से हो शासन द्वारा उन्हें 5 वर्ष की छूट दी जाएगी |
02. छत्तीसगढ़ शासन के स्थाई/ अस्थाई / वर्क चार्ज कांटिजेन्सी पैड कर्मचारियों तथा छत्तीसगढ़ राज्य के निगमों /मंडलों के कर्मचारियों के लिए तथा परियोजना कार्यान्वयन समिति को शामिल करके अधिकतम आयु सीमा 38 होगी |
03. शासन द्वारा छटनी की गई सरकारी कर्मचारी छत्तीसगढ़ राज्य संघटन इकाई सहित आयु संबंधी अधिकतम छूट 7 वर्ष होगी |
04. भूतपूर्व सैनिक समस्त प्रतिरक्षा सेवा सहित पहले के सभी आयु अनुमति को मिलाकर अधिकतम आयु सीमा – 03 वर्ष से अधिक ना हों |
05. छत्तीसगढ़ के मूल निवासी महिला को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट होगी जो कि सामान्य प्रशासन विभाग परिपत्र क्रमांक 3-1 /2016 / 1 -3 नया रायपुर दिनांक 11 /01/ 2017 के अनुसार |
06. छत्तीसगढ़ शासन के अधीन शिक्षाकर्मी /पंचायत कर्मियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होगी |
07. स्वयंसेवी नगर सैनिक के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष होगी |
08. विधवा परित्यक्ता तथा तलाकशुदा महिलाओं के लिए उच्चतम आयु सीमा मे 5 वर्ष तक छूट दी जाएगी।
09. आदिम जाति अनु. जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत हितग्राही उम्मीदवार को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी |
10. राष्ट्रीय व राजकीय युवा पुरस्कृत खिलाड़ियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट |
11. छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग 30 जनवरी 2012 राज्य में संविदा कर्मचारियों को अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होगी |
12. शासन के आदेश दिनांक 27 सितंबर 2014 एवं 17 नवंबर 2014 के अनुसार निशक्त जनों को 5 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी जाएगी |
महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates) CG PSC Recruitment 2020 Online Form :-
आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि —– 09- 09 – 2020
CGPSC recruitment 2020
साक्षात्कार के पूर्व वांछित दस्तावेजों का प्रस्तुतीकरण ——-
साक्षात्कार के पूर्व अनुप्रमाणन फार्म के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्र और अंकसूची की स्वयं अथवा किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित प्रतिलिपि प्रस्तुत करें जिसमें परीक्षण उपरांत अभ्यर्थी की अर्हता ( एलिजिबिलिटी ) की जांच की जाएगी –
01. आयु संबंधी प्रमाण पत्र के लिए समानयतः हाई स्कूल /हायर सेकेंडरी स्कूल अथवा मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट अथवा तत्सम अर्हता का प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगी |
02. विज्ञापित पद के लिए आवश्यक शैक्षिक अर्हता से संबंधित समस्त सेमेस्टर या वर्ष की अंकसूची |
03. विज्ञापित पद के लिए शैक्षिक अर्हता का प्रमाण पत्र यथा स्नातक /स्नातकोत्तर उपाधि पंजीयन अनुभव आदि जो संबंधित पद के लिए आवश्यक है की स्वप्रमाणित अथवा किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित प्रतिलिपि |
Note – अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर ले की वांछित आवश्यक शैक्षिक अर्हताएं अनुभव एवं अन्य अर्हताएं को अंतिम तिथि तक धारण करना आवेदक को अनिवार्य हैँ |
CGPSC Assistant Professor Vacancy PDF click here
CGPSC Official Site :- http://www.psc.cg.gov.in/
Notes :- Candidate CGPSC recruitment 2020 :-. में अप्लाई करने से पहले सभी वांछित आवश्यक जानकारी का अध्ययन भलीभांति समझ कर करें तथा अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन www.psc.cg.gov.in पर click करें तथा इस CG job की नोटिफिकेशन को अपने दोस्तों के पास शेयर जरूर करें।