CG Vyapam Full From :- Chhattisgarh Professional Examination Bord (छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल )
CG VYAPAM Introduction
Cg Vyapam का अर्थ है, Chhattisgarh Professional Examination Bord ( छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ) होता है। छत्तीसगढ़ सरकार की वह शासकीय संस्था है जो छत्तीसगढ़ सरकार के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी नौकरीयों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करती है छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था है।व्यावसायिक परीक्षा मंडल राज्य में कई प्रवेश परीक्षाओं के संचालन के लिए, जिम्मेदार राज्य सरकार द्वारा एक स्व वित्तपोषित और स्वायत्त निकाय है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा प्रवेश परीक्षा, राज्य के शैक्षिक संस्थानो में तथा सरकारी नौकरीयों में दाखिल और भर्ती के लिए आयोजित कराने का काम करती है।
छत्तीसगढ़ व्यापम का स्थापना
CG VYAPAM
Chhattisgarh Vyavasayik Pariksha Mndal
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam ) का गठन, मध्य प्रदेश सरकार से अलग होने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वयं का व्यापम संस्थान का निर्माण किया। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam ) का गठन, 30 जुलाई, 2005 में किया था। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल का मुख्यालय नया रायपुर में है। छत्तीसगढ़ सरकारी की एक आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से अस्तित्व में आया। CG Vyapam छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी प्रतियोगि परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था है। जिसे हम छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल या CG Vyapam के नाम से जानते हैं।
सर्वप्रथम मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल की स्थापना वर्ष 1970 में पूर्व चिकित्सीय परीक्षा बोर्ड (PRE-MEDICAL EXAMINATION BOARD ) के रूप में की गई थी। बाद में, पूर्व – इंजीनियरिंग मंडल (PRE-ENGINEERING BOARD ) का गठन वर्ष 1981 में किया गया था।
MP VYAPAM
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल अथवा व्यावसायिक परीक्षा मंडल राज्य में कई प्रवेश परीक्षाओं के संचालन के लिए, जिम्मेदार राज्य सरकार द्वारा एक स्व वित्तपोषित और स्वायत्त निकाय है। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल अथवा व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा प्रवेश परीक्षा, राज्य के शैक्षिक संस्थानो में तथा सरकारी नौकरीयों में दाखिल और भर्ती के लिए आयोजित कि जाती है।
MP VYAPAM
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की Official Website WWW.peb.mp.gov.in
CG VYAPAM का कार्य
Cg Vyapam Recruitment का कार्य है छत्तीसगढ़ सरकार अपनी आवश्यकता Cg Vyapam Recruitment के अनुसार अपने विभिन्न राज्यों में विभिन्न प्रकार के पदों की पूर्ति के लिए Cg Vyapam Online Vacancy विज्ञापन प्रकाशित करता हैं व्यावसायिक परीक्षा मंडल, छत्तीसगढ़ सरकार के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी नौकरीयों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित कराने का कार्य करता है।Cg Vyapam Online Vacancy व्यापम के माध्यम से छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल Gred –03 और Gred -04, शिक्षक वर्ग, अधिक्षक, पटवारी आदि प्रतियोगि परीक्षा आयोजित कराती है एवं इसके अलवा कांस्टेबल, DEO, TET, PET, PMT, PAT Cg Pwd, Pre-B.ed, Pre-D.ed आदि की भर्तियां छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा लि जाती हैं।
CG Vyapam क्यों आवश्यक है ?
आज हर किसी को सरकारी नौकरीयों के तलाश में रहते हैं। जब छत्तीसगढ़ में, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ( Cg vyapam ) का स्थापना नहीं हुआ था, तब सरकार द्वारा जब कभी-भी किसी पद हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जाता था, तो वह पद योग्य अभ्यर्थीयों को ना मिल कर, किसी ऐसे व्यक्ति को मिल जाता था,जो उस पद के लिए सरकार को घुस दे कर पद को खरीद लेते थे। जिससे आवश्यक व्यक्ति को अथवा जो उस पद के लिए योग्य के साथ नाइंसाफी हो जाता था। और इसी कारण से योग्य अभ्यर्थी के मन में सरकार के प्रति आक्रोश भर जाता है। सरकार के सरकारी कर्मचारी में भ्रष्टाचार होने के कारण उस पद के लिए वह व्यक्ति की पहुंच और उस पद के लिए घुस ले कर पद को बेच देते थे। जब से छत्तीसगढ़ में Cg vyapam अथवा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल का स्थापना हुआ। और तभी से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अब सभी प्रकार की नौकरीयों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित किया जाता है। Cg Vyapam Vacancy छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले योग्य अभ्यर्थी उस पद के लिए चयन किया जाता है।
Cg Vyapam के आने से योग्य अभ्यर्थी के सरकारी जॉब पाने का सुनहरा अवसर मिल जाता है।
CG Vyapam का महत्व
छत्तीसगढ़ सरकार पहले सरकारी नौकरीयों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित नहीं करता था । उस समय आम लोगो के लिए सरकारी नौकरी पाना बहुत ही कठिन था। लेकिन जब से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल का गठन किया है। और छत्तीसगढ़ में Cg Vyapam के अस्तित्व में आने से प्रतियोगिता परीक्षा का महत्व बढ़ गया है। और अभ्यर्थीयों की प्रतियोगिता परीक्षा के प्रति नजरिया बदल सा गया है। CG Vyapam Recruitment छत्तीसगढ़ के विभिन्न सरकारी विभिगो में आवश्यकता अनुसार पदों के पूर्ति के लिए अधिसूचना प्रकाशित करता है। आपको बता दें की छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडलहर साल छत्तीसगढ़ सरकार के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित कराता है।
CG Vyapam की तैयारी कैसे करें
CG Vyapam Recruitment
आज के युवा वर्ग को हमेसा से सरकारी नौकरी पाने का सपना रहता है। आप सभी को पता है की सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन हैं। उस सपने को पूरा करने का काम Cg vyapam करता है Cg vyapam का पूरा नाम छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल है, जो की छत्तीसगढ़ सरकार के लिए CG Vyapam अथवाछत्तीसगढ़व्यावसायिक परीक्षा मंडल हर साल विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित कराता है जैसे की शिक्षक वर्ग, छात्रवास अधिक्षक,पटवारी आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगि परीक्षा आयोजित कराता है। अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षाओं के अनुसार CG Vyapam Sallabus सिलेबस का चयन कर तैयारी कर सकते हैं। एवं अच्छे मार्गदर्शन की बुक से तैयारी कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती
Chhattisgarh Patwari Recruitment
युवाओ के बिच पटवारी की नौकरी बहुत ही पॉपुलर है पटवारी का अर्थ होता है लेखापाल (Lekhaapal ), यह राज्य सरकार का एक अधिकारी होता है इसे राजस्व अधिकारी भी कहा जाता है प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा आवश्यकता अनुसार अपने राज्य के लिए पटवारी पद हेतु विज्ञापन प्रकाशित करते हैं इस पद की नुयक्ति गावों में किया जाता है पटवारी उस गांव की जमीन से जुड़ी सारी जानकारी अपने पास रखता है। राज्य सरकार द्वारा निकली गई ( Cg Patwari Recruitment ) पटवारी पद के लिए परीक्षा आयोजित करना का काम Cg Vyapam (छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ) करता है Cg Vyapam द्वारा आयोजित (CG Patwari Vacancy ) पटवारी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, एवं उचित तैयारी करने लिएके लिए पटवारी परीक्षा का स्तर,पटवारी परीक्षा का प्रारूप,पटवारी परीक्षा का सिलेबस को जानना अत्यधिक आवश्यक है। साथ ही आपको Cg Patwari बने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करना होगा।
छत्तीसगढ़ पटवारी का स्तरQualification Of Cg Patwari Exam
CG Patwari Syllabus
CG Patwari Recruiment छत्तीगढ़ पटवारी पद का स्तर CG Patwari Qualification किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड /संस्ता से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ साथ अभ्यर्थीयों के पास एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा होना आवश्यक है। CG Patwari Online Formतो अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पटवारी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। Cg Patwari Vacancy के लिए पूछे जाने वाले प्रश्न 12वीं स्तर के पूछे जायेंगे।
छत्तीसगढ़ पटवारी का प्रारूपFormat Of Cg Patwari Exam
CG Patwari Syllabus
Cg Vyapam Patwari Recruitment द्वारा आयोजित पटवारी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न मुख्य रूप से 3 भागो में बठा होता है। जिसमे पहला भाग (क ), दूसरा भाग (ख ), तीसरा भाग (ग ) तीन भागो में बठा होता है। भाग (क ) में कंप्यूटर से संबंधित पूछे जाने वाला प्रश्न, तथा दूसरा भाग (ख ) में हिंदी व्याकरण, अंग्रेजी व्याकरण, गणित से पूछे जाने वाला प्रश्न होता है। तीसरा भाग (ग ) में सामान्य मानसिक योग्यता, सामान्य ज्ञान, सम-सामाजिक छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी से पूछे जाने वाला प्रश्न होते हैं.
CG Patwari Books
CG Patwari Syllabus
Cg Patwari Vacancy के लिए आपको कौन सी बुक पढ़नी चाहिए। आपको किसी अच्छे प्रकाशन की Book पढ़नी चाहिए । साथ ही किसी अच्छे सलहाकार से या अनुभवी व्यक्ति से मार्गदर्शन लेना चाहिए।
CG Patwari Online Form
Cg Patwari Online Vacancy
Cg Patwari Online Form छत्तीसगढ़ पटवारी पद के लिए आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को CG VYAPAM के Official website WWW.vyapam.cgstate.gov.in
पर जा कार Cg Patwari Online Form भर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती
Chhattisgarh Hostal Warden Recruitment
छात्रावास अधिक्षक :- छात्रावास अधिक्षक का अर्थ होता है। छात्रावास अधीक्षक, छात्रावास का मुख्या होता है यह एक तृतीय श्रेणी का सरकारी कर्मचारी होता है।
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग छत्तीसगढ़,( Tribal Welfare Department ) द्वारा छात्रवास अधीक्षक Online भर्ती, Free Job Alert CG नोटिस जारी किया जाता है। Cg Hostel Warden Online Form भरने के लिए अभ्यर्थी Official Website WWW.tribal.cg.gov.in पर जा कार भर सकते हैं। Cg Hostel Warden Recruitment परीक्षा अपडेट के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर के ऑफिशियल साइट WWW.vyapam.cgstate.gov.in पर Cg Hostel Warden Online Form भर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक की योग्यता Qualification Of CG Hostel Warden
CG Hostel Warden Recruiment छत्तीगढ़ छात्रावास अधीक्षक पद का स्तर Chhattisgarh Hostel Warden Qualification किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड /संस्ता से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ साथ अभ्यर्थीयों के पास एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा होना आवश्यक है। CG Hostel Warden Online Formतो अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती CG Hostal Warden
छात्रवास अधीक्षक पद आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग छत्तीसग के द्वारा जारी कि जाती है। परंतु इस Cg Hostel Warden Vacancy पद के लिए परीक्षा आयोजित करने का काम Cg Vyapam ( छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ) करता है इस परीक्षा के आधार पर Cg Vyapam द्वारा Cg Hostel Warden का मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थी की CG Hostel Warden Merit List Cut Off जारी किया जाता है इसके उपरांत योग्य अभ्यर्थी की दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाता है जिसे अभ्यर्थी का प्रदर्शन उत्तम होता है उस योग्य अभ्यर्थी का CG Hostel Warden Vacancy पद के लिए चयन किया जाता है
CG HOSTEL WARDEN BOOKS
Cg Hostel Warden Syllabus के लिए आपको कौन सी बुक पढ़नी चाहिए। आपको किसी अच्छे प्रकाशन की Book पढ़नी चाहिए । साथ ही किसी अच्छे सलहाकार से या अनुभवी व्यक्ति से मार्गदर्शन लेना चाहिए।
CG Hostal Warden Online Form
Cg hostal Warden Online Vacancy
Cg Hostal Warden Online Form छत्तीसगढ़ पटवारी पद के लिए आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को CG VYAPAM के Official website WWW.vyapam.cgstate.gov.in पर जा कार Cg Patwari Online Form भर सकते हैं।
CG Vyapam Upcoming Vacancy
CG Vyapam Upcoming Vacancy :- छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा विभिन्न विभागों में हर साल CG Vyapam Upcoming Vacancy विज्ञापन प्रकाशित करती है इच्छुक उम्मीदवार CG Vyapam Vacancy द्वारा प्रकाशित पद संबंधित जानकारी प्राप्त करने के उपरांत आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है |व्यापमं भर्ती सूचना से सम्बंधित समस्त विवरण जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, परीक्षा शुल्क, तथा चयन प्रक्रिया की जानकारी आदि सभी प्रकार जानकारियां आपको www.jobresearch.netपर मिल जाएगी। CG Vyapam Online Form 2020-21 ( CG व्यापम ऑनलाइन फॉर्म ) CG व्यापम ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली हैं ! यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है | भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए CG Vyapam Online Notification जारी कि जाती है | सभी आवेदकों को सूचित किया जाता हैं कि इस CG Vyapam Vacancy 2020-21 सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले , फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं CG Vyapam Upcoming Vacancy 2020-21 अभ्यर्ती प्रकशित पद पर अप्लाई करने या किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्ती व्यापमं के Official website WWW.vyapam.cgstate.gov.inपर समय-समय पर जा कर जानकारियां प्राप्त करते रहें। CG VyapamUpcoming Vacancy ने विभिन्न पदों के लिए 2020-21 में होने वाली समस्त परीक्षाओ का CG Vyaayapm Exam कैलेंडर जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन परीक्षाओ की तिथि समय सरणी में दी गयी है। आप परीक्षा कैलेंडर को देख ले , इस आधार पर तयारी करें