कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला रायपुर (छत्तीसगढ़) :-
पं. आर डी.तिवारी शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय आमापारा के नवीन पद संरचना अनुसार विभिन्न पदों में संविदा शिक्षकों की पदों पर होगी भर्ती –
जो बेरोजगार अभ्यर्थी teacher job की तलाश में है उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है जो भी अभ्यर्थी संविदा शिक्षक पद हेतु आवेदन करना चाहते हैं वे कृपया संपूर्ण जानकारीयों का अध्ययन notification के माध्यम से आवश्यक रूप से कर लेवें |
पद संबंधी जानकारी ( post details ) :-
विभाग का नाम — पं.आर डी.तिवारी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आमापारा रायपुर (छत्तीसगढ़).
पद का नाम एवं संख्या (post name & number ) :-
01. व्याख्याता अंग्रेजी माध्यम – 03 post (ur)
02. शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम ) – 02 पोस्ट (ur)
03. प्रधान पाठक प्राथमिक शाला अंग्रेजी माध्यम – 01 post (ur)
04 व्यायाम – 01 post (ur)
05. सहायक शिक्षक( अंग्रेजी माध्यम) – 04 post
06. प्रयोगशाला सहायक -03 post (ur)
07. कंप्यूटर शिक्षक – 01 post ( ur -01).
08.ग्रंथपाल – 01 post (ur).
09. सहायक ग्रेड 02 – 01 post (ur)
10. भृत्य – 04 post (ur -02, st – 01, sc -01 ).
11. चौकीदार – 01 post (ur).
संविदा वेतनमान (salary) :-
01. व्याख्याता अंग्रेजी माध्यम – ₹ 38100/-
02. शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम )
03. प्रधान पाठक प्राथमिक शाला अंग्रेजी माध्यम – ₹ 38100 /-
04. व्यायाम – ₹ 35, 100/-
05. सहायक शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम ) – ₹ 35400/
06. प्रयोगशाला सहायक – ₹ 25300 /-
07. कंप्यूटर शिक्षक – ₹ 35400 /-
08.ग्रंथपाल – ₹ 22400 /-
09. सहायक ग्रेड 02 – ₹ 25300/-
10. भृत्य – ₹ 15600 /-
11. चौकीदार – ₹ 15600 /-
शैक्षणिक योग्यता (qualification) :-
CG DEO Raipur recruitment 2020
छत्तीसगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर भर्ती 2020
इस शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय फाफाडीह रायपुर recruitmentरोजगार अधिसूचना पर apply करने के लिए candidate की qualification किसी मान्यता प्राप्त संस्था बोर्ड विश्वविद्यालय से पांचवी /आठवीं/12वीं/ स्नातक/ स्नातकोत्तर /डीएड/ बीएड होना अनिवार्य है |
government English Medium School AAMAPARA RAIPUR recruitment 2020 , पोस्ट संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य करें |
आयु सीमा ( age limit) :-
01. 01 जनवरी, 2020 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूरी कर ली हो तथा 35 वर्ष की आयु पूरी ना की हो |
02. यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों या अन्य पिछड़ा वर्गों (गैर क्रीमी लेयर) का हो, तो उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 5 वर्ष तक की शिथिलता होगी |
03. छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (महिलाओं की नियुक्ति के लिए विशेष उपबंध) नियम, 1947 के उपबंधो के अनुसार महिला अभ्यर्थियों के लिए, उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 10 वर्ष तक शिथिलता होगी |
आवेदन प्रक्रिया (application process) :-
योग्यता धारी अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला रायपुर के नाम से स्पीड पोस्ट /रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जमा किया जाना है निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए कैंडिडेट पूरी जानकारी के साथ नोटिफिकेशन का अध्ययन करके अप्लाई करेंगे |
महत्वपूर्ण तिथि( important dates) :-
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 22/ 08/ 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 04 /09 / 2020
चयन प्रक्रिया (selection process of candidate) :-
पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट सूची /कौशल परीक्षा की जानकारी एवं अन्य सूचना समय-समय पर संस्था की वेबसाइट https://deoraipur.com में अपलोड की जाएगी जिसके लिए पृथक से पत्र नहीं भेजे जाएंगे |
उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन एवं संचालन समिति का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा | candidate अप्लाई करने से पहले एप्लीकेशन के लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम विषय शाला का नाम स्पष्ट उल्लेख किया जावे अन्यथा आवेदन निरस्त किया जाएगा |
टीप :- ग
पं.आर डी.तिवारी शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय आमापारा रायपुर रिक्रूटमेंट 2020 में अप्लाई करने से पहले सभी वांछित आवश्यक जानकारी का अध्ययन भलीभांति समझ कर करें तथा अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन https://deoraipur.com पर click करें तथा job नोटिफिकेशन को अपने दोस्तों को शेयर करें.
संविदा शिक्षक भर्ती आमापारा रायपुर छत्तीसगढ़ भर्ती 2020
FOR PDF Click here
संविदा शिक्षक भर्ती आमापारा रायपुर छत्तीसगढ़ भर्ती 2020
FOR OFFICIAL WEBSITE